नोएडा 11 दिसंबर को नोएडा सेक्टर 9 में उमेश नाम के युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. मामले में जो आरोपी थे वह घटना के बाद फरार हो गए. जिनकी तलाश पुलिस कर रही है. पुलिस ने दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया.पुलिस की गिरफ्त में आरोपीमामले में उनकी महिला साथी को उसके घर से गिरफ्तार किया पर मुख्य आरोपी फरार चल रहा था. जिसे पुलिस ने थाना क्षेत्र के सेक्टर 8 के पास से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया.ये है पूरा मामला
11 दिसंबर को सेक्टर 9 के पास एक महिला सहित चार लोगों द्वारा मिलकर उमेश नाम के युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. वहीं महिला आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया, इस मामले में मुख्य आरोपी आफताब फरार चल साथ जिसकी तलाश पुलिस को काफी बेसब्री से थी और टीम बनाकर की जा रही थी.आखिर पुलिस ने आरोपी को थाना क्षेत्र के सेक्टर 8 के पास गिरफ्तार करें उसकी निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयोग चाकू भी बरामद कर लिया. पुलिस ने मुख्य आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि शहनाज उर्फ लंगडी से काफी समय से दोस्ती चल रही थी इस बीच में मरने वाला उमेश आ गया, जिसे हम रास्ते से हटाने की योजना बनाएं और उसे सेक्टर 9 बुलाकर चाकू मारकर घायल कर दिया, जिसकी इलाज दौरान मौत हो गई.मामले में पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे अवैध संबंधों का होना प्रकाश में आया है. फिलहाल पुलिस ने उमेश की हत्या के मामले में नामजद चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें शहनाज, शब्बीर, सिकंदर और मुख्य आरोपी आफताब शामिल है ।